18 वर्ष के ऊपर के दिव्यांगजनों को उनके मौहल्ले व जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्दों पर लगाई जाये वैक्सीन : मेजर योगेन्द्र यादव

0
112

विकास अग्रवाल

देहरादून (महानाद) : दिव्यांग जन आयुक्त उत्तराखंड ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण शहरी व ग्रामीण इलाकों में तेजी से फैल रहा है। वर्तमान में कोविड कर्फ्यू सार्वजनिक यातायात के साधानों का अभाव व दिव्यांजन को आने-जाने में होने वाली व्यवहारिक दिक्कतों को देखते हुए उचित होगा कि 18 वर्ष से ऊपर के दिव्यांगजनों को वैक्सीन उनके मौहल्ले/वार्ड में लगाई जाये।

दिव्यांगजन आयुक्त ने कहा है कि यदि दिव्यांगजन के मौहल्ले/वार्ड में वैक्सीन लगाना संभव न हो तो फिर उनका वैक्सीनेशन जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में किया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here