पंजाब में हत्या व कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाला 19 साल का अपराधी किच्छा से गिरफ्तार

0
835

किच्छा (महानाद) : पंजाब में हत्या व अन्य कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले 19 साल के अपराधी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी रुद्रपुर ने बताया कि किच्छा पुलिस व कुमाऊं यूनिट एसटीएफ को सूचना मिली कि किच्छा-लालपुर टोल टैक्स से करीब 500 मीटर किच्छा की तरफ एक व्यक्ति मौजूद हैं, जिसके पास अवैध तमंचा है और वह पंजाब में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर आया है और कहीं भागने की फिराक में है तथा हाईवे पर गाड़ी का इन्तजार कर रहा है।

Advertisement

सूचना पर उच्चाधिकारीगणों को सूचना देकर उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थाना किच्छा पुलिस टीम व एसटीएफ कुमाऊं यूनिट ने संयुक्त कार्यवाही कर किच्छा रुद्रपुर बाईपास के पास से एक अभियुक्त रोहित चांगल पुत्र राजाराम निवासी पुरानी गल्ला मण्डी, वार्ड नं. 6, किच्छा को एक अदद 315 बोर तंमचे के साथ गिरफ्तार कर लिया।

सख्ती से की गई पूछताछ के दौरान रोहित ने बताया कि उसने अपने साथी आकाश के साथ दिनांक 5 जुलाई 2022 को ग्राम खेमकरन,बलटोहा, जिला तरन तारन, पंजाब से एक टैक्सी बुक की थी, जिसका चालक शेरा नाम का व्यक्ति था। खेमकरन गांव से निकलते ही तरन तारन पंजाब में ही इन लोगों ने टैक्सी ड्राईवर को गोली मारकर हत्या कर दी और रोहित वहां से भागकर यहां आ गया और किच्छा में छिपकर रह रहा था।

रोहित ने बताया कि पंजाब में रहने वाले साजन नाम के व्यक्ति के कहने पर उसने अपने साथी के साथ 25 लाख की सुपारी लेकर हत्या को अंजाम दिया था। हत्या कर पंजाब से बाहर निकलने में साजन ने ही उनकी मदद की थी। अरुण नामक व्यक्ति जो की बर्रा का रहने वाला है। उसी ने साजन के कहने पर प्लान बनाया था और पैसो की लालच में हमने हत्याकांड को अंजाम दिया था। रोहित ने बताया कि जब उसे पता चला कि पंजाब पुलिस ने साजन को पकड़ लिया है तो पकड़े जाने के डर के कारण वह भी यहां से भागने वाला था कि पुलिस ने उसे पकड़ लिया। रोहित के पास से मिले तमंचे से ही टैक्सी ड्राइवर की गोली मारकर हत्या की गई थी।

मामले में उधम सिंह नगर पुलिस ने जब बलटोहा, पंजाब पुलिस से सम्पर्क किया गया तो पाया कि गिरफ्तार रोहित चांगल व उसके अन्य साथियों साजन, रोहित, आकाश, अरुण के विरुद्ध बलटोहा थाने में एफआईआर सं. 0057/22 धारा 302/34/25/27 आईपीसी पंजीकृत है। एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है।