अमानत में खयानत : सरकारी खजाने के 2.5 करोड़ गबन करने वाले 5 गिरफ्तार

0
265

नरेन्द्रनगर (महानाद) : टिहरी जिले के नरेंद्र नगर कोषागार में हुए लगभग ढाई करोड़ रुपये के गबन के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कोषाधिकारी जगदीश चंद्र सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि वरिष्ठ कोषाधिकारी नमिता सिंह ने नरेंद्र नगर थाने में 12 लोगों के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कराया था। कोषागार के दो लेखाकार अभी फरार चल रहे हैं।
मामले में जानकारी देते हुए नरेंद्र नगर थानाध्यक्ष प्रंदीप पंत ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों में कोषाधिकारी जगदीश चंद्र, लेखाकार विनय कुमार, पीआरडी जवान सोबन सिंह के अलावा कल्पेश भट्ट और रणजीत सिंह शामिल हैं। सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इन सभी ने पेंशन आदि के पैसों को कई लोगों के खातों में ट्रांसफर कर लगभग ढाई करोड़ रुपये का गबन किया है।
पंत ने बताया कि टिहरी के कोषागार में अभी फिलहाल 2 करोड़ 21 लाख 23 हजार 150 रुपये के गबन का अंदेशा है। पर यह धनराशि इससे ज्यादा भी हो सकती है। काफी समय से मृतक पेंशनरों की पेंशन अलग-अलग बैंक खातों में डाली जा रही थी। दोनों लापता कर्मचारियों के बैंक खाते में भी लाखों रुपये होने की जानकारी मिली है। उनकेे बैंक खातों से काफी लेन देन हुआ है। सारे मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here