लूट की झूठी सूचना देने वाले 2 गिरफ्तार, 50 हजार बरामद

0
684

अक्षय अग्रवाल
हसनपुर (महानाद) : थाना हसनपुर पुलिस ने मालिक के 1,10,000/- रुपये हड़पने हेतु लूट की झूठी सूचना देने वाले शराब ठेके के सेल्समैन सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50 हजार रुपये नकद बरामद किये हैं।

एसपी अमरोहा आदित्य लांग्हे के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जनपद अमरोहा में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एएसपी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व एवं सीओ हसनपुर अभिषेक कुमार यादव के निकट पर्यवेक्षण में थाना हसनपुर पुलिस ने मालिक के 1 लाख 10 हजार रुपये हडपने हेतु लूट की झूठी सूचना देने वाले शराब ठेके के सेल्समैन को उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि दिनांक 30/11/2022 को रात्रि कक 11ः07 बजे पीआरवी 3599 पर प्राप्त लूट की सूचना बाबत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पैसे छीन कर भाग जाने की जाँच के क्रम में, दिनाँक 11.12.2022 को थाना हसनपुर पुलिस द्वारा 1-लवी उर्फ लवेन्द्र पुत्र नेपाल सिंह तथा 2-मोनू उर्फ मोनेन्द्र कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासीगण ग्राम कुमराला बहादुरपुर, थाना गजरौला, जनपद अमरोहा ने पूछताछ के दौरान बताया कि हमारे साथ कोई घटना नहीं हुई है।

लवी ने बताया कि मैं सैदनगली स्थित देशी शराब के ठेके पर सैल्स मैन का कार्य करता हूँ। शाम को करीब 7.00 बजे पूरे दिन की शराब की बिक्री से प्राप्त धनरशि एकत्रित करके गजरौला कार्यालय में जमा कर देता हूँ। मोनू उर्फ मोनेन्द्र मेरा दोस्त है। हम दोनो ने पैसों के लालच में आकर अपने मालिक को धोखा देकर छल करने के उद्देश्य से शराब की पूरे दिन की बिक्री से प्राप्त लगभग 1 लाख 10 हजार रुपये हड़पने की नीयत से प्लान बनाया कि झूठी लूट की सूचना पुलिस को देते हैं। उसी प्रकार दिनांक 30.11.2022 को हम दोनों समय करीब 10.15 बजे रात्रि के समय कस्बा सैदनगली स्थित देशी शराब के ठेके से पूरे दिन की बिक्री से प्राप्त धनराशि को एकत्रित करके चले थे तथा कालाखेड़ा शुगर मिल के पास आकर सुनसान जगह में हमने 112 नं. पर फोन करके पुलिस को झूठी लूट की सूचना दी थी।

अभियुक्तों की निशानदेही पर 50 हजार रुपये बरामद कर थाना हसनपुर में एफआईआर सं. 684/2022 धारा 420/411 आईपीसी के तहज मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तगणों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना हसनपुर जितेन्द्र कुमार बालियान, एसआई परशुराम, कां. अरुण कुमार, मोहित कुमार, रवि कुमार तथा अनुज कुमार शामिल थे।