विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर में चल रहे निकाय चुनावों में नकली शराब बेचने आये दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि मास्टरमाइंड खिलेंद्र की तलाश की जा रही है।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में कोतवाली काशीपुर व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान चलाते हुए दिनांक 15-01-2025 की रात्रि को 2 लोगों को 2 मोटरसाईकिल तथा 4 प्लास्टिक के सफेद कट्टों में कुल 98 अद्धे व 119 क्वार्टर नकली अंग्रेजी शराब (अलग-अलग ब्राण्ड) के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद माल को चैक किये जाने पर क्वार्टर व अद्धों पर अलग-अलग स्टीकर व अलग-अलग ढक्कन होने पाये गये।
एसपी ने बताया कि मौके पर आबकारी निरीक्षक द्वारा उक्त बरामद शराब के नकली होने के पुष्टि की गयी तथा अभियुक्तगणों द्वारा नकली शराब बेचकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की नीयत से उक्त माल बेचा जा रहा था, जिसके आधार पर उनके खिलाफ धारा 274/275/318(4) बीएनएस एवं 60/62/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने बताया कि वे अलग-अलग जगहों से कबाड़ियों की दुकान से खाली अद्धे व पव्वे एक रुपये के हिसाब से खरीद कर लाते हैं और उसको अपने गांव भदगवां थाना क्षेत्र भगतपुर, जिला मुरादाबाद में अपने एक सूअर बाड़े के फार्म हाउस में एल्कोहल व पानी व अन्य सामग्री मिलाकर तैयार कर सील कर लेबलिंग व पैकेजिंग कर कम दामों में बेचते हैं। पकड़े गये प्रदीप कश्यप ने बताया कि उसका साला खिलेन्द्र पुत्र कुंवरसेन थाना भगतपुर मुख्य सरगना है, जो वर्तमान में फरार है। वहीं, एल्कोहल व स्टीकर रुद्रपुर व मुरादाबाद से खरीद कर लाता है।
अभियुक्तों ने बताया कि वर्तमान में नगर निकाय चुनाव में शराब की डिमाण्ड होने पर उक्त शराब लायी जा रही थी ताकि ज्यादा मुनाफा हो सके।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- हरपाल पुत्र रामकुमार निवासी सिरसी मकदूमपुर, नखासा भीमनगर, उत्तर प्रदेश।
2- प्रदीप कुमार कश्यप पुत्र रामभरोसे निवासी खड़कपुर देवीपुरा, लाईनपार, थाना आईटीआई, काशीपुर।
वांछित अभियुक्त – खिलेन्द्र पुत्र कुंवर सेन निवासी भगतपुर, जनपद मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
पुलिस टीम में कोतवाल विक्रम राठौड़, चौकी प्रभारी टाण्डा उज्जैन सुनील सुतेड़ी, प्रभारी चौकी बांसफोड़ान मनोज धौनी, एसआई कंचन पडलिया, एसओजी प्रभारी रविन्द्र बिष्ट, हे.कां. विनय कुमार, कुलदीप, प्रवीण गोस्वामी, जगत सिंह तथा देवानन्द शामिल थे।