जसपुर से चोरी कर पतरामपुर में छिपाई 5 बाइकों के साथ 2 गिरफ्तार

0
377

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पुलिस ने अंर्तराज्यीय बाइक चोर गिरोहों के दो सदस्यों को पकड़ कर उनके पास से चोरी की 5 बाइकें बरामद की है।

मामले की जानकारी देेते हुए एसएसआई राजेश पांडेय ने बताया कि नगर क्षेत्र से दो बाइकें चोरी हुई थीं, जिनका मुकदमा अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज किया गया था। बाइक चोरी के खुलासे को लेकर पुलिस की टीमें जुटी हुई थीं। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि जिन चोरी की बाइकों की तलाश कर रहे हो वह पतरामपुर में हैं। दो युवक चोरी की बाइकों से जसपुर की तरफ आने वाले हैं और वह बाइकों को बेचने की फिराक में हैं।

जिसके बाद पुलिस ने एसआई धीरज टम्टा के नेतृत्व पतरामपुर रोड स्थित हाईवे पर ओवर ब्रिज से 50 मीटर दूर चेकिंग अभियान चलाया। कुछ देर बाद पतरामपुर की तरफ से दो बाइकों पर दो युवक आते दिखाई दिये, जो चेकिंग को देख कर 10 मीटर दूर से अपनी बाइकों को मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर मय बाइकों के पकड़ लिया।

बिना नंबर प्लेट की बाईकों को देख शक होने पर जब कड़ी पूछताछ की, तो दोनों अभियुक्तों ने बताया कि दोनों बाइकें चोरी की हैं। जो जसपुर नगर क्षेत्र से चोरी की हैं। पूछताछ करने पर अपना नाम विशाल कुमार पुत्र स्व. खड़क सिंह ग्राम जोतहिम्मा, मुकरपुरी, थाना स्योहारा, बिजनौर एवं दूसरे ने अपना नाम रोहित कुमार पुत्र रूपचंद मौहल्ला पट्टी चौहान, जसपुर बताया।

पूछताछ करने पर विशाल ने बताया कि वह नशे के लिए चोरी करता है और स्मैक का नशा करता है। उसको बाइकों के संबंध में रोहित जानकारी देता है जिनको वह चोरी करके बेच देते हैं। इससे पूर्व भी चोरी की बाइकों के चक्कर में जेल जा चुका है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की बिना नम्बर प्लेट की तीन बाईकें और बरामद की है। पुलिस ने विशाल के पास एक वीवो का मोबाइल, पर्स में आधार कार्ड, पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस समेत 4 हजार रुपये की नगदी बरामद की।

पुलिस टीम में एसएसआई राजेश पांडेय, एसआई सुशील कुमार, एसआई धीरज टम्टा, कांस्टेबिल ज्ञानेंद्र, जाकिर तथा राजकुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here