2 नाबालिग घर से गायब, 2 युवकों पर लगा आरोप

9
547

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : अलग-अलग मामलों में 2 नाबालिग किशोरियां घर से गायब हो गईं। किशोरियों के परिजनों न 2 युवकों पर उन्हें बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर किशेारियों की तलाश शुरु कर दी है।

जसपुर खुर्द, काशीपुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 17 साल की पुत्री दिनांक 17.10.2025 की सुबह के लगभग 8ः30 बजे रोज की तरह पढाई के लिए जीजीआईसी गर्ल्स कॉलेज, काशीपुर गयी थी और फिर घर वापस नहीं आई है।

महिला ने शक जताया कि उसकी पुत्री को आदित्य पुत्र संदीप गिरी निवासी पशुपति विहार, काशीपुर बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। उक्त युवक के मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं। उसने आस पड़ोस व सभी रिश्तेदारी में भी पता कर लिया लेकिन उसकी पुत्री का कुछ पता नहीं चला है। उसे डर है कि उसकी पुत्री के साथ कोई अप्रिय घटना न हो गयी हो।

महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आदित्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरु कर दी है। मामले की जांच एसआई जीवन सिंह चुफाल के हवाले की गई है।

वहीं, दूसरे मामले में कुंडा थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने कुंडा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 15.10.2025 की दोपहर के लगभग 12 बजे उसकी 14 साल की पुत्री बाजार जाने के लिए कहकर घर से निकली थी और फिर लौटकर अभी तक भी वापस नहीं आई है। उसने अपनी पुत्री को सभी जगह अपने सभी रिश्तेदारों में तलाश किया, परन्तु उसकी पुत्री का कुछ पता नही चला है।

व्यक्ति ने बताया कि हैरी नामक लड़का जो कि आरके फ्लोर मिल मे काम करता है, वह उसकी पुत्री से फोन पर बातें किया करता था। उसे भय है कि उसकी पुत्री के साथ कोई अनहोनी घटना न हो गयी हो। उसकी पुत्री का फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। उसने अपनी पुत्री को तलाश करने की गुहार लगाई है।

कुंडा थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 140(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई अर्जुन सिंह के हवाले की है।

#kashipur nagar @ kashipur news

9 COMMENTS

  1. certainly like your web site but you need to check the spelling on several of your posts. A number of them are rife with spelling issues and I find it very troublesome to tell the reality however I¦ll certainly come again again.

  2. I am not certain the place you are getting your information, however good topic. I needs to spend some time finding out more or figuring out more. Thank you for magnificent info I was looking for this information for my mission.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here