काशीपुर : 2 अक्टूबर को शिवलालपुर डल्लू में होगी रेस, मिलेगा 5100 रुपये का नकद इनाम

0
232

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : दलजीत सिंह मेमोरियल नकद धनराशि महिला/पुरुष क्रॉस कंट्री दौड़ दो अक्टूबर को शिवलालपुर डल्लू काशीपुर मेंआयोजित की जायेगी।

युवक मंगल दल के अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला व पूर्व प्रधान रोहित कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि दलजीत सिंह मेमोरियल क्रास कंट्री दौड़ शिव लालपुर डल्लू प्राथमिक विद्यालय से प्रातः 2 अक्टूबर को 7ः00 बजे आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने वाले खिलाड़ी को 5,100 रुपए, द्वितीय प्राइस 2,100 रुपए तथा तृतीय प्राइस 1,100 रुपए तथा प्रथम दस आने वाले खिलाड़ियों को नकद सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। दौड़ का शुभारंभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट उत्तराखंड एथलेटिक्स सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी द्वारा किया जाएगा।

प्रतियोगिता में प्रतिभागी अपना नाम 1 अक्टूबर निःशुल्क पंजीकृत तक करा दें। खिलाड़ी उत्तराखंड का निवासी होना चाहिए। यह दौड़ महिला व पुरुष वर्ग में 5 किलोमीटर की होगी। प्रतिभागी निम्न मोबाइल नंबर पर अपना निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं – 8923653590, 9528662644

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here