चोरी की 7 मोटरसाइकिल के साथ 2 शातिर चोर गिरफ्तार, देखिये इनमें से कोई बाइक आपकी तो नहीं

0
800

गदरपुर (महानाद): पुलिस ने चोरी की 7 मोटरसाईकिलों के साथ 2 चोरों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि दिनांक 17.05.2022 को तरुण शर्मा पुत्र रजनीश शर्मा निवासी नई बस्ती, गूलरभोज, थाना गदरपुर, जिला उधम सिंह नगर ने विगत 4 मई 2022 को अपनी मोटर साईकिल चोरी होने की तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर सं. 90/2022 धारा 379 आईपीसी के तहत दर्ज कराई थी।

घटना के अनावरण हेतु एसएसपी मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार व एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह व सीओ बाजपुर के कुशल मार्गदर्शन व दिशा निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास पूछताछ व सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन व तैनात मुखबिर की सटीक सूचना पर अभियुक्तगण विजय सरकार पुत्र रिदु सरकार निवासी श्मशान घाट, थाना दिनेशपुर, जिला उधम सिंह नगर तथा अजय बाला पुत्र अरुण बाला निवासी वार्ड न.-4, थाना दिनेशपुर, जिला उधम सिंह नगर को दिनांक 24.05.2022 को दिनेशपुर रोड बाईपास के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तरुण शर्मा की चोरी की गई मोटर साईकिल भी बरामद की गयी।

पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने गदरपुर, बाजपुर तथा काशीपुर क्षेत्रों से 06 अन्य मोटरसाईकिलंे चोरी करना बताया। उनकी निशानदेही पर उक्त 6 मोटर साइकिलें भी बरामद की गईं।

बरामद माल का विवरण-
1. 01 अदद मोटर साईकिल रजि0 न0 UK 06 AW 0153, चेसिस नम्बर-MBLHAW099KHH03542
इंजन नम्बर-HA10AGKHH09883
2. चैसिस नं0-MBLHAR08XJHA10048 BLACK GREY HERO SPLENDER इंजन नं- HA10AGJHAA6880 वाहन रजि0 नं0- UK18H1925
3. चैसिस नं0-MDLHA10A3 EHE18553 BLACK GREY HERO SPLENDER इंजननं- HA10ELEHE38599 वाहन रजि0 नं0- UK18A 1551
4. चैसिस नं0-MBLHA10ASDHK53457 BLACK GREY HERO SPLENDER, इंजन नं- HA10ELDHK77871 वाहन रजि0 नं0- UK182328
5. चैसिस नं0-MD634KE47E2N06177 SILVER APACHE इंजन नं- OE4NE2687858 वाहन रजि0 नं0- UP22W9567,
6. चैसिस नं0-MBLHA10BFFHG65301 GREY HERO SPLENDER इंजन नं- HA10ERFHG40105 वाहन रजि0 नं0- UK06AG3623,
7. चैसिस नं0-MBLHA10BFFHF14015 BLACK PURPLE HERO SPLENDER इंजन नं- HA10ERFHF21914 वाहन रजि0 नं0- UP22Y9728