बच्चियों के साथ छेड़खानी और मारपीट करने वाले 2 युवक गिरफ्तार

0
260

कपकोट/बागेश्वर (महानाद) : पुलिस ने विगत कुछ दिनों पूर्व बालिकाओं के साथ गाली-गलौच, मारपीट, छेड़खानी करने के मामले में मुकदमा दर्ज करने के कुछ घंटों के बाद ही 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि दिनांक 6-04-2025 को वादी द्वारा थाना कपकोट में तहरीर देकर स्वयं की नाबालिग पुत्री और उसकी सहेली के साथ लक्की कठायत, तनुज गड़िया, दक्ष फर्स्वाण, योगेश गड़िया द्वारा छेड़खानी, मारपीट एवं गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में बताया गया। तहरीर के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध दिनांक 6-04-2025 को बीएनएस 74/115(2)/352/351(2) व 7/8 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

एसपी बागेश्वर चन्द्रशेखर घोड़के द्वारा मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष कपकोट को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। दिये गये दिशा-निर्देशों के क्रम में सीओ बागेश्वर अजय लाल साह के पर्यवेक्षण में गठित कपकोट पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से अभियुक्त तनुज गढ़िया उर्फ तारा (19 वर्ष) पुत्र आनन्द सिंह निवासी लीली, थाना कपकोट, जनपद बागेश्वर तथा योगेश गढ़िया (23 वर्ष) पुत्र कंचन सिंह निवासी बिन्दुखत्ता, लालकुआं, जनपद नैनीताल हाल निवासी खाईबगड़ थाना कपकोट को पुल बाजार, कपकोट से गिरफ्तार कर लिया। उक्त अभियोग से सम्बन्धित अन्य 2 वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here