दो युवकों पर लगा आठ साल के नाबालिग के साथ अप्राकृतिक कुकर्म का आरोप

0
623

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर दो युवकों पर उसके आठ साल के नाबालिग पुत्र के साथ अप्राकृतिक कुकर्म करने तथा किसी को बताने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ पोक्सो समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मानपुर रोड निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि श्री हरि पर्वतीय एनक्लेव, मानपुर रोड निवासी अजय पुत्र नन्हें तथा प्रियांशु पुत्र संजय ने उसके आठ साल के नाबालिग पुत्र के साथ अप्राकृतिक कुकर्म किया। साथ ही किसी को बताने पर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ धारा 377, 323 आईपीसी तथा 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here