काशीपुर : 20.55 ग्राम स्मैक के साथ शोएब और नईम गिरफ्तार

0
234

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : डीआईजी/एसएसपी उधम सिंह नगर बरिन्दरजीत सिंह के आदेशानुसार व एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह व सीओ काशीपुर वीर सिंह के पर्यवेक्षण में दिनांक- 24-02-2222 को प्रभारी चौकी गढ़ी नेगी ललित बिष्ट कां. देवेंद्र बिष्ट, नीरज बिष्ट व त्रिलोक सिंह के साथ नए ढेला पुल पर संदिग्ध व्यक्ति/संदिग्ध वाहन व अवैध मादक पदार्थ की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर शोएब पुत्र तसलीम निवासी पोस्टमार्टम हाउस के पास, काशीपुर व मौ. नईम पुत्र कलुवा निवासी दौलपुरी, थाना-भगतपुर , जिला-मुरादाबाद के कब्जे से आकस्मिक रूप से चैक करने पर क्रमशः 10.45 व 10.10 ग्राम कुल 20.55 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

अभियुक्त शोएब व मौ. नईम को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर थाना कुंडा में एफ आई आर संख्या 56/2022 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here