20 दिन की दुल्हन को हुआ प्यार, देवर को लेकर हुई फरार

0
648

पीलीभीत (महानाद) : यूपी के पीलीभीत में एक 20 दिन पहले दुल्हन बनकर आई युवती को अपने देवर से ही प्यार हो गया। दोनों के बीच प्यार इस हद तक परवान चढ़ा कि युवती अपने चचेरे देवर को लेकर फरार हो गई। जब युवती के पति को इसका पता चला तो उसके होश उड़ गये। अब युवती के पति ने पुलिस को तहरीर देकर उसकी पत्नी को वापिस लाने की गुहार लगाई है। इस सनसनीखेज घटना से युवती के सुसराल व मायके दोनों पक्ष के लोग बेहद परेशान हैं।

बता दें कि पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी पीलीभीत निवासी एक युवती के साथ हुई थी। शादी से परिवार में हंसी-खुशी का माहौल था। वहीं शादी को 20 दिन भी नहीं हुए थे कि भाभी का नैन मटक्का अपने देवर से हो गया। देवर-भाभी का हंसी मजाक प्यार में बदल गया और एक दिन नवविवाहिता अपने देवर संग फरार हो गई। वहीं, दुल्हन अपने जेवर भी अपने साथ में ले गई।

उधर, युवती के पति ने पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी उसके चचेरे भाई के साथ भाग गई है। उसने बताया कि उसके चचेरे भाई का लगातार उसके घर पर आना- जाना था। वह उसकी पत्नी से मजाक किया करता था। लेकिन इन 20 दिनों में किसी को भी देवर- भाभी के बीच पनपते रिश्ते पर संदेह नहीं हुआ। युवक ने पुलिस से उसकी पत्नी को वापिस लाने की गुहार लगाई है।

कोतवाल रामसेवक ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here