अब्दुल सत्तार
धनौरी (महानाद) : पिरान कलियर थाना अंतर्गत धनौरी चैकी पुलिस ने संगठित घूम रहे एक युवक को पुलिस द्वारा कारण पूछने पर वह घबरा गया पुलिस को संदेह होने पर उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 20 ग्राम स्मेक बरामद हुई। आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।
रुड़की सीओ बीएस चौहान ने बताया कि धनौरी चैकी पुलिस ने शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला ओरंगबाद रोड पर चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। चैकिंग के दौरान पुलिस को एक युवक संदिग्ध लगने पर उससे पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शमशेर पुत्र जाहिद निवासी बुढहेड़ी, थाना पथरी बताया। पुलिस द्वारा उक्त युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। युवक ने बताया कि यह स्मैक वह पथरी से सस्ते दामांे में खरीदकर तेलीवाला गाँव में महंगे दामो मे बेचता है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत हजारों रुपये बताई जा रही है। सीओ ने कहा की चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी जगमोहन रमोला, धनौरी चौकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री, कांस्टेबल सुरजीत राणा, सुबोध कुमार, पप्पू कश्यप, संजय पाल आदि शामिल थे।