काशीपुर : पुलिस के डर से 20 हजार के ईनामी वाहन चोर ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण

0
167

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाने में गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित 20 हजार रुपये के ईनामी वाहन चोर आकाश चौहान ने पुलिस गिरफ्तारी से डर कर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।

मामले की जानकारी देते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी आकाश चौहान पुत्र मनोज कुमार निवासी आदमपुर, जिला बिजनौर हाल निवासी खड़कपुर देवीपुरा ने पुलिस गिरफ्तारी से डर कर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।

सीओ ने बताया कि आरोपी आकाश चौहान वाहन चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य हैं। इसके खिलाफ कुंडा एवं ठाकुरद्वारा में वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। उस पर एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा 20 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से एनबीडब्ल्यू प्राप्त कर पुरस्कार की धनराशि स्वीकृत करने के लिए एसएसपी को रिपोर्ट भेजी गई है।