गडरी नदी पुल से पकड़ा गया 20 हजार का ईनामी अली जान

0
697

आकाश गुप्ता
केलाखेड़ा (महानाद) : पुलिस ने 20 हजार के ईनामी अली जान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद में वांछित/ईनामी अपराधियों की तलाश/गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एसपी काशीपुर अभय सिंह व सीओ बाजपुर के निर्देशन व थानाध्यक्ष केलाखेड़ा ललित मोहन रावल के नेतृत्व में बुधवार को थाना केलाखेडा पुलिस टीम द्वारा थाना केलाखेडा से वांछित/ईनामी 20 हजार का अभियुक्त अली जान पुत्र मौहम्मद जान (उम्र 47 वर्ष) निवासी ग्राम भव्वानगला, केलाखेड़ा को सम्बन्धित मुकदमा एफआईआर सं. 122/2022 धारा 147/148/307/323/324/504/ 506 आईपीसी की काफी समय से तलाश की जा रही थी। दिनांक 21.12.2022 को उपरोक्त वांछित के बारे में मुखविर खास की सूचना पर थाना केलाखेड़ा पुलिस टीम द्वारा उक्त अली जान को गडरी नदी पुल, बेरिया दौलत, केलाखेड़ा से गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष केलाखेड़ा ललित मोहन रावल, एसआई नरेन्द्र सिंह अधिकारी, गणेश पाण्डेय, कां. इरशाद उल्ला, दीपक प्रसाद शामिल थे।