काशीपुर : दुपट्टे से फांसी लगाकर 20 साल की युवती ने दे दी जान

0
559

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवती के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि बाजपुर क्षेत्र के नंदपुर नरका टोपा निवासी स्व. नजीर अहमद कि पुत्री शाजिया (20 वर्ष) की शादी 1.5 साल पहले आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम परमानन्दपुर निवासी फरमान पुत्र शमशाद के साथ हुई थी। शनिवार रात्रि लगभग 8ः30 बजे शाजिया ने अपने कमरे में कुंडे के सहारे गले में दुपट्टा का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूचना पाकर अमौके पर पहुंचीआईटीआई थाना पुलिस ने बारीकी से घटनास्थल की जांच पड़ताल की और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं, मृतका कि माँ सायरा ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर अताया कि शादी के बाद से ही शाजिया का पति फरमान, सास शमशुल निशा, ससुर शमशाद व देवर भूरा कम दहेज लाने का ताना देकर मारते पीटते थे तथा मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे।

वहीं, आईटीआई पुलिस का कहना है कि शाजिया का अपने पति फरमान के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिस कारण शाजिया ने गुस्से में आकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here