रामनगर : 25 फरवरी से शुरु होगा भूरे शाह बाबा का उर्स मुबारक

0
256

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : भूरे शाह बाबा की दरगाह, काॅर्बेट नगर, ग्राम पूछुड़ी में उर्स मुबारक 25 फरवरी से शुरू होगा। जिसको लेकर भूरे शाह बाबा उर्स कमेटी के अध्यक्ष सलीम अहमद के निवास पर एक मीटिंग आयोजित की गई। जिस दौरान उर्स को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करने को लेकर चर्चा की गई।

इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष सलीम अहमद ने बताया विगत कई वर्षों से भूरे शाह बाबा का उर्स मुबारक शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाता है। इस वर्ष भी उर्स शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। 25 फरवरी को मिलाद शरीफ, 26, 27 व 28 फरवरी को कव्वालियों का प्रोग्राम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बदायूं, बरेली एवं अजमेर से कव्वाल तशरीफ ला रहे हैं जो शानदार कव्वालियों से शमा बांधेंगे तथा भूरे शाह बाबा उर्स कमेटी ने उर्स में आने वाले सभी जायरीनों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की भी अपील की।

इस दौरान सरपरस्त कारी मोबिन साहब, ताहिर हुसैन, मकसूद मियां, शरीफ अहमद, फारूख अली पाशा, गुलाम साबिर, कासिम हुसैन, गद्दी नशीन गुलफाम अहमद, उपाध्यक्ष खलील अहमद, सेक्रेटरी सोहेल अहमद, नायब सेक्रेटरी दानिश सिद्दीकी, खजांची एजाज अहमद, जब्बार अहमद, आसिफ हुसैन, अहमद नबी, शफीक अहमद, शावेज अली, कय्यूम खान, रईस अहमद, अबरार भंडारी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here