बाबा विश्वनाथ एवं मां जगदीशशिला की 25वीं डोली रथ यात्रा पहुंची जसपुर, हुआ जोरदार स्वागत

0
256

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : बाबा विश्वनाथ एवं मां जगदीशशिला की 25वीं डोली रथ यात्रा संपूर्ण उत्तराखंड देव दर्शन के साथ सोमवार शाम को सुभाष चौक स्थित बैंक्वेट हॉल में पहुंची। जहां सरदार महेंद्र सिंह सहित तमाम संगठनों से जुड़े लोगों ने फूल मालाओं से यात्रा का स्वागत किया।

डोली रथ यात्रा के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि उत्तराखंड देवभूमि की प्रसिद्ध बाबा विश्वनाथ एवं मां जगदीश शिला डोली यात्रा विगत 25 वर्षों से धूमधाम से निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि डोली का भ्रमण कार्यक्रम 16 जून तक हैं। डोली रथयात्रा चारों धामों के साथ पूरे उत्तराखंड के विभिन्न देवालयों में साढ़े दस हजार किमी की दूरी तय करेगी। बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली विश्व की शांति की कामना के लिए और प्रदेश की प्रगति के लिए चलती है। यात्रा का समापन 16 जून को होगा। यात्रा के जसपुर पहुंचने पर भक्तों ने स्वागत किया।

अपने संबोधन में कहा कि भगवान विश्वनाथ की भक्तों पर विशेष कृपा रहती है। उनकी कृपा से लोग राजनीति और व्यवसाय के क्षेत्र में सफल रहे हैं। उन्होंने चंद्र वंश की राजजात यात्रा का भी जिक्र किया। देर सायं समय अधिक हो जाने के कारण डोली समिति ने बैंक्विट हॉल में रात्रि विश्राम किया तथा आज मंगलवार को प्रातः जलपान के बाद डोली ने कोटद्वार के लिए प्रस्थान किया।

इस दौरान सरदार महेंद्र सिंह, सुखदेव सिंह, अवनीश कुमार, विजय जोशी, दिनेश शर्मा, भूदेव सिंह, शिवपाल सिंह, प्रेम सहोता, विजय जोशी, गुरप्रीत सिंह गोल्डी, राजेंद्र गिरी, अरुण चौहान, स्वतंत्र मिश्रा, महाराज सिंह, ललित शर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here