उत्तराखंड में 27,28, 29 जून को भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल…

0
230

Uttarakhand Weather Update: राज्य में आज के मौसम करवट लेना शुरू करेगा मौसम विभाग ने प्रदेश में 29 जून तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में 27,28, 29 जून को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के निदेशक के मुताबिक रविवार को बागेश्वर, पिथौरागढ़ सहित कुमाऊं मंडल के अन्य इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, तो वहीं मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। जिसके बाद 27 जून को इस बरसात का दायरा बढ़ेगा और धीरे-धीरे यह नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के अलावा कुछ अन्य जिलों में भी होगी ।

Advertisement

इसके साथ ही 28 जून को देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है। जबकि 29 जून को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कुल मिलाकर अगले कुछ दिन प्रदेश में पूर्ण रूप से मौसम बदल जाएगा।

उत्तराखंड में 27,28, 29 जून को भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल…