spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

रामनगर (महानाद) : पुलिस ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसका वीडियो वायरल करने वाले मुख्य आरोपी सहित 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि विगत दिनों रामनगर में एक नाबालिग छात्रा के साथ जबरन दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया था। पीड़िता की मां की तहरीरके आधार पर पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

कोतवाल ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने आज शनिवार को मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी फरमान और उसके दो साथियों जीशान और शोएब निवासीगण ग्राम चिलकिया, रामनगर को गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाल ने कहा कि पुलिस इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। पूछताछ में आरोपियों से कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोतवाल सुशील कुमार ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अश्लील या आपत्तिजनक सामग्री सोशल मीडिया पर साझा न करें, ऐसा करने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles