पीरूमदारा में युवक पर जानलेवा हमला कर घायल करने वाले 3 गिरफ्तार

0
928

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने पीरूमदारा के एक युवक पर जानलेवा हमला कर घायल करने वाले 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि पार्वती कुंज 2, पीरूमदारा, रामनगर, नैनीताल निवासी अनुकूल राजपूत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 5.08.2024 की रात्रि के लगभग 7ः40 बजे उसके पति नवीन कुमार चौधरी अपने ऑफिस से घर निकल रहे थे, उसी समय लवप्रीत गिल और अन्य 5 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने लाठी, डण्डा और पाटल/गडासा आदि से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें उसके पति गम्भीर रुप से घायल हो गये।

अनुकूल ने बताया कि ये अज्ञात बदमाश उसके पति को मारने के इरादे से आये थे और उन्होंने उसके पति को मार-मार के लहूलूहान कर दिया। उन्होंने उसके पति की हत्या करने कि नीयत से उन पर हमला किया। इस पूरी वारदात की फुटेज ऑफिस के बाहर के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। उसने कहा कि उसे अन्देशा है कि इस घटना के पीछे राजेश गोयल पुत्र बलदेव गोयल और उनकी पुत्री आसना गोयल का हाथ है।

अनुकमल राजपूत की तहरीर के आधार पर लवप्रीत के खिलाफ धारा 191(2)/191(3)/190/109 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया तथा एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा निर्देशन में अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल टीम गठित की गयी तथा क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में व कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 1. लवप्रीत उर्फ लवी (28 वर्ष) पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बच्ची नगर, बैलपड़ाव, कालाढूंगी 2. विक्रम सिंह उर्फ विक्का (30 वर्ष) पुत्र बलविन्दर सिंह निवासी ग्राम बेरिया दौलत, केलाखेड़ा, उधम सिंह नगर तथा 3. गुरजीत उर्फ पारसी (26 वर्ष) पुत्र मनजीत सिंह निवासी बेरिया दौलत, केलाखेड़ा, उधम सिंह नगर को घटना में प्रयुक्त दो डंडे व एक लोहे का पाटल मय वाहन कार स्विफ्ट के साथ रेलवे मैदान ऊंटपड़ाव से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम में एसएसआई प्रथम मौ0 यूनुस, द्वितीय मनोज नयाल , हे.कां. मुकेश नेगी, नसीम अहमद तथा संजय कुमार आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here