अक्षय अग्रवाल
अमरोहा (महानाद) : हसनपुर पुलिस और एसओजी टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 3 करोड़ रुपए कीमत का गांजा बरामद कर 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि मुखबिर की सूचना पर हसनपुर कोतवाली पुलिस, सर्विलांस टीम और एसओजी की टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर एक ट्रक में छिपाकर ले जाया जा रहा 3 करोड रुपए कीमत का गांजा बरामद कर 3 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी अमरोहा सुनीति ने बताया कि पकड़े गए तीन आरोपियों में से दो मुरादाबाद जनपद के रहने वाले कलीम और रिहान है जबकि एक बिहार का निवासी सुमित है। एसपी ने बताया कि पकड़े गए तस्करों के मुताबिक पकड़े गए गाँजे की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है। सुनीति ने बताया कि उक्त तस्कर ट्रक में अलग से केबिन बनाकर उसमें गांजा छुपाकर ले जाया करते थे। लेकिन पुलिस और एसओजी टीम की मुस्तैदी के चलते भारी मात्रा में ले जाये जा रहा गांजे को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जिसके लिए पुलिस और अन्य टीम को इनाम दिया जाएगा।