रुद्रपुर (महानाद) : पुलिस ने 2 महिलाओं व एक पुरुष को 7.703 किलो गांज के साथ गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि एसआई होशियार सिंह कां. बलवन्त मनराल, ललित कुमार, राजेन्द्र कश्यप, नीरज भोज व अरुणा चन्द के साथ गश्त कर रहे थे। गश्त करते हुए वे गाबा चौक से होते हुये काशीपुर रोड पर फ्लाई ओवर के पास पहुंचे और रेलवे स्टेशन की ओर से आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की जांच करने लगे। तभी रेलवे स्टेशन रैक की ओर से एक व्यक्ति व दो महिलायें आये। जब उन्होंने उनसे रैक की तरफ से आने की वजह पूछी तो वे कोई सन्तोषजनक जबाब नहीं दे पाये।
शक होने पर उन्होंने उनसे उनके नाम पूछे तो उन्होंने अपने नाम सोनू साहनी (31वर्ष) पुत्र रमेश साहनी निवासी शेट्टी कालोनी, बिलासपुर, जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश, पूजा यादव (27 वर्ष) पत्नी रोशन यादव तथा सविता यादव (31 वर्ष) पत्नी सोहन यादव निवासीगण गांधी चौक, थाना मोफासिल, जिला- छपरा, बिहार बताया। तलाशी लेने के बाद तीनों के पास से 7.703 किलो गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ करने पर दोनो महिलाओं ने बताया कि उक्त गांजा उन्होंने स्वयं अपने घर बिहार में तैयार किया है और सोनू साहनी की मां ललिता के कहने पर यहां रुद्रपुर लेकर आये हैं और यहा पर सोनू हमें लेने के लिये आया था। वहीं, सोनू साहनी ने बताया कि यह गांजा ये दोनों महिलायें छपरा, बिहार से मेरे कहने पर लेकर आयी हैं। जिसे मैं यहां पर बेचता हूं।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 व 8 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई चन्द्र सिंह के सुपुर्द की है।