कार की डिक्की से बरामद हुई 3 किलो अफीम, 2 गिरफ्तार

0
712

गदरपुर (महानाद) : पुलिस ने 2 युवकों को 3 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक एक्सयूवी 300 वाहन तथा 21,800 रुपये भी बरामद हुए हैं। पुलिस टीम के लिए डीआईजी कुमाऊं ने 5,000 रुपए व एसएसपी उधम सिंह नगर ने 2,500 रुपए के ईनाम की घोषणा की है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसी ने बताया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए एसपी काशीपुर अभय सिंह एवं सीओ बाजपुर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिनांक 06.10.2023 की सायं नवाबगंज रोड पर चेकिंग के दौरान एक वाहन एक्सयूवी 300 को सीओ बाजपुर के समक्ष चैक किया तो उक्त वाहन की ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति व बगल वाली सीट पर बैठे व्यक्तियों को वाहन से उतारवाकर नाम पता पूछते हुए इनकी विधिनुसार तलाशी ली गई तो इनमे से एक ने अपना नाम गुरबाज सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह बताया। इसके पास से तलाशी में कुल 21500/- रुपये नकद व 2 एन्ड्रायड मोबाईल फोन ओप्पो कम्पनी के बरामद हुए।

वहीं, बगल वाली सीट मे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सरबजीत सिंह उर्फ हनी पुत्र पलविन्दर बताया। इसकी तलाशी में इसके पास से 300 रुपये नकद बरामद हुए। उक्त वाहन कार की डिक्की से 3.002 किग्रा. अफीम बरामद हुई है। अभियुक्तों के कब्जे की कार से भारी मात्रा में अफीम की बरामदगी होने के आधार पर थाना गदरपुर में धारा 8/18/60 एडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। बरामद अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग तीस लाख रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here