विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : यदि आपकी कमाई सालाना 3 लाख रुपये है तो आपको सरकार से घर बनाने के लिए 3 लाख रुपये मिलेंगे, जो आपको लौटाने नहीं पड़ेंगे। ये पैसे आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपनी जमीन पर घर बनाने के लिए मिलेंगे।
आपको बता दें कि सभी को घर मिले और कोई भी बगैर छत के न रहे, इसके लिए मेयर दीपक बाली के सहयोग से आज नगर निगम सभागार में एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद की गई तथा उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना की संपूर्ण जानकारी दी गई और जो लोग अपना फार्म भरकर लाए थे, उनके फार्म जमा किये गये तथा जिनमें कोई कमी थी, उसे पूरा कराया गया।
इस दौरान मेयर दीपक बाली ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना – सबके लिए शहरीआवास, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के सहयोग से चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत नगर क्षेत्र में ऐसे व्यक्ति जिनके पास अपनी स्वयं की 30 वर्ग मीटर लगभग 325 वर्ग फीट अथवा उससे अधिक की रजिस्टर्ड बैनामा या रजिस्टर्ड पट्टे की भूमि उपलब्ध है तथा संपूर्ण भारत में पति-पत्नी अथवा अविवाहित बच्चों के नाम पर कोई पक्का मकान नहीं है, ऐसे व्यक्तियों को लगभग 3 लाख रुपये का अनुदान भवन निर्माण हेतु दिया जा रहा है, जो वापस नहीं करना होगा।
मेयर बाली ने बताया कि प्रथम फेस में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत लाभार्थियों को आवास बनाने हेतु 2 लाख रुपये का अनुदान दिया जाता था जो वर्तमान में बढाकर तीन लाख रुपये कर दिया गया है। इस योजना में पूर्व में स्वीकृत आवास 1485 हैं, जिनमें 678 निर्माणाधीन हैं और 807 आवास पूर्ण हो चुके हैं।
बाली ने बताया कि अभी तक 1118 लोेगों के आवेदन आये हैं, जिनमें से 1024 आवेदन पत्रों की जांच के दौरान 812 आवेदन पत्र सत्यापित किए गए और 212 आवेदन पत्रों की जांच का कार्य प्रगति पर है। जो व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहें उनके लिए आवेदक के परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड और आवेदन कर्ता की बैंक की पासबुक, आय प्रमाण पत्र, वेतन की पर्ची, आवेदक का भूमि संबंधित दस्तावेज (रजिस्टर्ड बैनामा या रजिस्टर्ड दान पत्र अथवा रजिस्टर्ड पट्टा) होना चाहिए और 1 सितंबर 2024 से पूर्व निगम क्षेत्र में रहने का उसके पास साक्ष्य होना चाहिए तथा आवेदन कर्ता व्यक्ति की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
बाली ने बताया कि भागीदारी में किफायती आवास के अंतर्गत नगर क्षेत्र के तहत कनकपुर में 1256 आवास स्वीकृत किए गए, जिनमें से 1256 का आवंटन हो गया और उनमें 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। वहीं मानपुर क्षेत्र में 512 आवास स्वीकृत किए गए और पूरे 512 का आवंटन हो गया, इन आवासों में 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं गंगापुर गोसाई में 584 आवास स्वीकृत हुए थे जिनमें से 584 का ही आवंटन हो चुका है और इनमें भी 90 प्रतिशत कार्य हो चुका है। आगामी अक्टूबर माह तक इन सभी आवासों को अवंटियों को सुपुर्द करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के सहयोग से 6 लाख रुपये की धनराशि का आवास दिया जाता है, जिसमें केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा 3 लाख रुपए की छूट दी गई है और शेष 3 लाख की धनराशि का लाभार्थी को किश्तों में भुगतान करना है।
उल्लेखनीय है कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विगत 9 मार्च को काशीपुर आए थे तो उन्होंने करीब 2 करोड रुपए की धनराशि का चेक नगर निगम को सौंपा था। वह धनराशि लाभार्थियों के खातों में डाल दी गई थीं।