विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): पुलिस ने पं. गोविन्द बल्लभ पंत इंटर कॉलेज, के सामने मेन बाजार से लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आपको बता दें कि दिनांक 28.08.2023 को काजीबाग निवासी प्रेम सिंह पुत्र भीम सैन ने तहरीर देकर बताया कि वह दिनांक 26.08.2023 को गोविन्द बल्लभ पंत स्कूल के सामने से जा रहा था कि दो अज्ञात बाइक सवारों ने उसका काले रंग का सैमसंग कंपनी का मोबाइल छीन लिया है। प्रेम सिंह की तहरीर पर धारा 392 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर मामले की जांच एसआई चित्रगुप्त के सुपुर्द की गयी।
शहर के बीचों बीच भीड़-भाड़ वाले स्थान पर हुई लूट की घटना के अनावरण के लिये एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसी के आदेश के क्रम में एसपी अभय सिंह व सीओ वंदना वर्मा के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी को तत्काल लूट की घटना के अनावरण के लिये पुलिस टीम का गठन करने के निर्देश दिये गये। प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर एसआई चित्रगुप्त व दीपक जोशी को पुलिस टीम का प्रभारी बनाया गया।
एसआई चित्रगुप्त एवं दीपक जोशी द्वारा पतारसी एवं सुरागरसी करते हुये घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर मुखबिर मामूर किये गये। दिनांक 30.08.2023 को दौराने चौकिंग संदिग्ध व्यक्ति आदि मुखबिर की सूचना पर तीन व्यक्तियों (1- बलविन्दर सिंह उर्फ सोनू पुत्र दर्शन सिंह उर्फ घोड़ा निवासी ग्राम कटैया, थाना आईटीआई, काशीपुर 2- दानिश अंसारी पुत्र नजीमी अंसारी निवासी मझरा रोड, काशीपुर तथा 3- गुरमीत सिंह पुत्र जज सिंह निवासी डिफेंस कालोनी, चैती चौराहे के पास, थाना आईटीआई, काशीपुर) को कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इनके कब्जे से लूट का मोबाइल तथा एक अन्य मोबाइल ओप्पो एवं दो नाजायज चाकू बरामद हुए।
कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी हैं। इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। अभियोग में माल बरामद होने पर धारा 411 भादवि व 41 / 102 सीआरपीसी की वृद्धि की गयी।
पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई चित्रगुप्त, है.कां. रणजीत प्रसाद, महेश कुमार, कां. अनिल आगरी, तारा चन्द्र, गौरव सनवाल, पीआरडी राम किशन तथा एसपीओ विक्की शामिल थे।