तैनाती : सीडीओ हरिद्वार और उत्तरकाशी सहित 3 अधिकारियों को बनाया यात्रा मजिस्ट्रेट

0
134

सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड की चार धाम यात्रा-2024 के अंतर्गत श्री केदारनाथ, श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री एवं श्री बदरीनाथ के कपाट खुलने के कारण देश-विदेश के आम श्रद्वालुजनों की काफी संख्या में भीड़ इन धामों में निरंतर आ रही है। इन धामों में आ रहे श्रद्धालुजनों की भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी चमोली द्वारा श्री बदरीनाथ धाम एवं श्री हेमकुण्ड साहिब में यात्रा मजिस्ट्रेट की मांग की गई है तथा इसी प्रकार श्री केदारनाथ धाम एवं श्री यमुनोत्री एवं श्री गंगोत्री धाम में आ रही भीड़ के दौरान शांति सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने हेतु जिलाधिकारी उत्तरकाशी एवं रुद्रप्रयाग द्वारा यात्रा मजिस्ट्रेट की मांग की गई है।

अतः चार-धामों में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए, इन धामों में शांति सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने हेतु 3 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से दिनांक 25 मई, 2024 तक यात्रा मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल मय वाहन/वाहन चालक सहित यात्रा मजिस्ट्रेट के रूप में अपनी योगदान आख्या संबंधित जिलाधिकारी को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

गढ़वाल मंडल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने उक्त निर्देश जारी करते हुए श्री बद्रीनाथ धाम जनपद चमोली के लिए प्रतीक जैन (मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार) को यात्रा मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। जबकि जनपद उत्तरकाशी के लिए अभिषेक त्रिपाठी (मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल) को यह जिम्मेदारी सौंप गई है।

वहीं श्री केदारनाथ धाम जनपद रुद्रप्रयाग के लिए अंशुल सिंह (उपाध्यक्ष हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण) को यात्रा मजिस्ट्रेट की नवीन तैनाती दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here