क्रिस्टल स्पा सेंटर में छापा, 3 युवक गिरफ्तार, संचालिका फरार, तीन युवतियां बरामद

0
1032

कोटद्वार (महानाद): कोटद्वार पुलिस ने क्रिस्टल स्पा सेंटर पर छापा मारकर अनैतिक देह व्यापार करने के आरोप में तीन युवतियों को बरामद कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। जबकि स्पा सेंटर की संचालिका फरार होने में कामयाब हो गई।

बता दें कि दिनांक 4 जून 2022 को एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जनपद पौड़ी गढ़वाल प्रभारी एसआई सुमन लता, हेड कां. सुशील कुमार, कां. अमरजीत, विमला नेगी, विद्या मेहता व चालक अरविन्द के साथ होटल- ढाबा, बालश्रम , बाल-विवाह, अनैतिक देह व्यापार आदि की चैकिंग कर रहीं थीं। जब वे चैकिंग करते हुए लालबत्ती चौराहे के पास पहुंची तो मुखबिर ने बताया कि देवी रोड पर बना कॉम्पलेक्स जिस पर प्यूमा व मुफ्ती का शो रूम है, उसके प्रथम तल पर क्रिस्टल स्पा नाम से स्पा सेंटर चल रहा है। स्पा सेंटर की संचालिका बाहर से लड़कियों को लाकर स्पा सेंटर में गलत धंधा करवा रही है। आज भी उस स्पा सेंटर में कुछ लडकियां लाई गई हैं। अगर आप शीघ्र छापामारी करोगे तो मौके से आपको लडकियां व कुछ लोग गलत काम करते मिल जाएंगे।

मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए उक्त क्रिस्टल स्पा सेंटर पर आकस्मिक चैकिंग की गई तो स्पा सेंटर पर दोमंजिल पर बने एक कमरे का दरवाजा खुलवाने पर उसमें एक व्यक्ति अर्द्धनग्न अवस्था में एक युवती के साथ आपत्तिजनक हालत मे पाया गया। उक्त युवक ने अपना नाम अमित कुमार पुत्र ओमी लाल निवासी नया आठघर, लैंसडाउन जब कमरे की तलाशी ली गई तो कमरे से आपत्तिजनक वस्तुएं मिलीं। जब उक्त स्पा सैंटर का दूसरा कमरा खुलवाया गया तो उसमें भी एक युवक व एक युवती मौजूद मिले। कमरे में मौजूद युवकने अपना नाम सूरवीर सिंह पुत्र जगदीश सिंह रावत निवासी भानियावाला देहरादून बताया। इसके पश्चात एचटीयू प्रभारी सुमन लता ने काउण्टर पर मौजूद एक अन्य युवक व युवती जानकारी की गई। तो युवक ने बताया कि वह स्पा सेंटर का मैनजेर है और उसका नाम नवाजिश पुत्र शमशुद्दीन निवासी नजीबाबाद जिला बिजनौर है।

पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि उन्हें जानकारी हुई थी कि इस स्पा सेंटर में बाहर से मसाज के लिए लडकियां लाई जाती है जो धंधा भी करती हैं। इसलिये हम यहां मौज मस्ती के लिए आ गए थे। वहीं स्पा सेंटर में मिली युवतियों ने बताया कि हम बहुत गरीब घर की लडकियां हैं। हमारे पास कोई रोजगार भी नहीं है। हमें स्पा सेंटर पर काम करवाने के लिए स्पा सेंटर की मालकिन ममता कोटद्वार लेकर आई थी। उसने हमें अपने स्पा सेंटर में काम करने के लिये पन्द्रह हजार रुपये महीना देने की बात कही थी। युवतियों ने बताया कि क्रिस्टल स्पा सेंटर की मालकिन ममता ने हमे कोटद्वार लाकर अपने स्पा सेंटर मे ही रखा हुआ है। जब हमने ममता दीदी से पूछा कि स्पा में हमें क्या करना है तो उन्होंने हमें बताया कि यहां पर कई लोग मसाज कराने के नाम पर मौज-मस्ती करने आते हैं। अगर तुम उनकी बातें मानोगी और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाओगे तो तुम्हे तन्ख्वाह के साथ -2 बहुत सारे पैसे मिलेंगे और अगर ऐसा नही करोगी तो मैं तुम्हे यहां से निकाल दूंगी। तब हम मजबूरी में यह काम करने लगे।

जिसके बाद एएचटीयू टीम ने तीनों युवतियों का रेस्क्यू कर उन्हें उनके परिजनों के हवाले कर दिया तथा मौके पर मौजूद तीनों युवकों को अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम-1956 की धारा 3/4/5/6/7/8 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि स्पा सेंट की संचालिका ममता पत्नी अमर सिंह निवासी न्यू मॉडल टाउन, पानीपत, हरियाणा मौके से फरार हो गई। जिसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस टीम में एएचटीयू कोटद्वार प्रभारी एसआई सुमन लता, हे.कां. सुशील कुमार, कां. अमरजीत, सुरेश शाह, दीपेश कुमार, अरविन्द राय, विमला नेगी तथा विद्या मेहता शामिल थे।