कोसी में गणपति विसर्जन करने गये गड्डा कालोनी के 3 युवक बहे

108
2499

काशीपुर/रामपुर (महानाद) : मसवासी के ग्राम पट्टीकलां स्थित कोसी नदी में काशीपुर की गड्डा कालोनी से गणेश प्रतिमा विसर्जित करने आए तीन युवक कोसी नदी के तेज बहाव में बह गये। काशीपुर के एसडीएम, रामपुर के डीएम व एसपी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान का जायजा लिया। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें युवकों की तलाश में जुटी हैं।

आपको बता दें कि रामनगर रोड स्थित गड्डा कालोनी (कुमाऊं कालोनी) में लोगों ने 7 दिवसीय गणपति महोत्सव का आयोजन किया था। इसके बाद वे कल गणपति विसर्जन के लिए सुल्तानपुर पट्टी के पास कोसी नदी में गये थे। इस दौरान 17 साल का दक्ष कुमार पुत्र अनिल, 19 साल का विकास कुमार पुत्र रमाशंकर यादव, 15 साल का हिमांशु पुत्र रमेश तथा 21 साल का नागेश यूपी बॉर्डर पर स्थित घोसीपुरा, स्वार के कोसी नदी पुल के नीचे नहाने लगे। पानी का बहाव तेज होने के कारण चारों नदी में बह गये। वहां खड़े कुछ लोगों ने हिमांशु को नदी से बाहर निकाल लिया, लेकिन बाकी तीनों बह गए।

मामले की सूचना यूपी की स्वार और बाजपुर की सुल्तानपुर पट्टी पुलिस को दी गई। दोनों क्षेत्रों की पुलिस मौके पर पहुंची और संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया। डीएम रामपुर जोगेंद्र सिंह तथा एसपी विद्यासागर मिश्रा, सीओ अतुल पांडेय, कोतवाल स्वार संदीप त्यागी, चौकी प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा, काशीपुर एसडीएम अभय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। जिलाधिकारी रामपुर के अनुरोध पर डीएम उधम सिंह नगर उदय राज सिंह द्वारा कोसी नदी में बहे युवकों की खोजबीन किए जाने हेतु एनडीआरफ गदरपुर की एक टीम को खोज बचाव हेतु भेजा गया।

सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज अर्जुन गोस्वामी ने बताया कि चूंकि क्षेत्र यूपी पुलिस का है, फिर भी मानवीयता के आधार पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची थी। अभी तीनों का कुछ पता नहीं चला है, खोज जारी है।

एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि दो युवकों और एक किशोर के कोसी नदी में बहने की सूचना पर सीओ सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। यूपी पुलिस के साथ मिलकर उनकी तलाश की जा रही है। क्षेत्र सीमावर्ती यूपी के स्वार कोतवाली का है। फिर भी हमारी पुलिस सर्च अभियान में लगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here