दूसरे के घर पर खाना बनाने गई 30 साल की युवती हुई लापता

0
624
प्रतिकात्मक तस्वीर

कुंडा (महानाद) : दूसरे के घर पर खाना बनाने गई युवती लापता हो गई। युवती की सास की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।

करनपुर कॉलोनी, कुंडा निवासी मुन्नी देवी पत्नी स्व. हरी सिंह ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 30 साल की बड़ी बहु सुनीता पत्नी राकेश दिनांक 1.11.2024 की शाम के लगभग चार बजे अपने घर से गढ़ीनेगी कन्नू के घर खाना बनाने गई थी। वहाँ से लगभग सात बजे वापस हो गई है, लेकिन फिर अपने घर करनपुर नही पहुँची। उन्होंने कन्नू के घर व अपनी बहू की बहन प्रीति पत्नी रोहित निवासी गढ़ीनेगी के घर पर व अन्य जान- पहचान वालों के घर जाकर व फोन करके पता करा किन्तु उसका कहीं कुछ पता नहीं चला है। उन्होंने सुनीता के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई है।

मुन्नी देवी ने उनकी बहू सुनीता को तलाश करने की गुहार लगाई है।

हुलिया – लम्बाई- 5.4 इन्च, रंग- गेहुँआ, पहनावा- मटीले रंग का सूट, पैरो में काले रंग की सैन्डल।

मुन्नी देवी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 140(3) के तहत गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच एसआई रुचिका रानी के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here