काशीपुर : द्रोणा सागर में दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रज्जलित किये 31 हजार दिये

0
675

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): बृहस्पतिवार को तीर्थ स्थल द्रोणा सागर पर भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर व क्षेत्र के हजारों स्त्री-पुरुष शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज रहे, जिन्होंने एकत्र जन समुदाय को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया। दीपोत्सव कार्यक्रम को रंगारंग बनाने के लिए पहुंचे कलाकार जूनियर देवानंद किशोर भानुशाली ने अपनी अदाओं से लोगों का खूब मनोरंजन किया और कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

काशीपुर पहुंचे स्वामी कैलाशानंद जी महाराज और कलाकार किशोर भानुशाली का भव्य स्वागत किया गया। स्वामी कैलाशानंद जी ने मां सरस्वती की वंदना कर दीप प्रज्ज्वलित किया और स्वस्ति वाचन के दौरान भगवान श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण और हनुमान जी को तिलक लगाकर उनकी पूजा अर्चना की और इसके बाद 31 हजार दीपों की श्रृंखला शुरू हुई। अंधेरी रात में पूरा द्रोणा सागर दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। जिसकी सुंदरता देखते ही बनती थी और ऐसा लग रहा था जैसे भगवान राम के वनवास के बाद अयोध्या पधारने पर दीपों की रोशनी से रामनगरी सजाई गई है। कार्यक्रम में जगह-जगह घूम कर डांस करते नजर आए हनुमान बजरंगबली का रोल भी सभी ने सराहा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा और स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा रहे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक दीपक बाली हिंदू राष्ट्र शक्ति संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी एवं इस कार्यक्रम के प्रणेता संजय भाटिया, संरक्षक मंडल के देवेंद्र अग्रवाल, केपी सिंह, शक्ति अग्रवाल, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, शोभित अग्रवाल, गगन कांबोज, मुकेश चावला, सर्वेश बंसल, योगेश विश्नोई, गौरव गुप्ता, लक्ष्मण सिंह, सचिन अग्रवाल, मनोज बाली, शशिकांत गुप्ता, मानिक गुप्ता, भगीरथ शर्मा, मनोज अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, जिला महामंत्री मोहन बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा, गुरबख्श सिंह बग्गा, सुधा शर्मा, जिला मंत्री अमित सिंह, जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर राहुल अग्रवाल पैगिया, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनीत चौधरी जैकी, जिला अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राजेंद्र सैनी, मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल, रजत सिद्धू, बृजेश पाल, अमित सक्सेना, अभिताभ सक्सेना एडवोकेट, पवित्र शर्मा, पंकज टंडन, सूर्य प्रताप सिंह चौहान, बिट्टू राण, नगर आयुक्त विवेक राय, पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, मनोज बाठला, सूरज सिंह, अजय वीर यादव सहित नगर व क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों ने मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद जी महाराज और कलाकार जूनियर देवानंद का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

स्वामी जी ने कार्यक्रम की भव्यता की खुलकर प्रशंसा की और कहा कि प्रभु के आशीर्वाद से यह कार्यक्रम हर साल और बेहतर रूप ले। उन्होंने आयोजकों को भी इस सुंदर आयोजन के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम से पूर्व स्वामी कैलाशानंद जी भाजपा नेता और दीपोत्सव कार्यक्रम के मुख्य आयोजक दीपक बाली के रामनगर रोड स्थित आवास पर पहुंचे जहां बाली की धर्मपत्नी उर्वशी दत्त बाली के साथ अनेक स्त्री पुरुषों ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वामी जी ने यहां आए भक्तगणों से मुलाकात की और उन्हें आशीर्वाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here