बाजपुर : 3300 व्यापारियों ने ली व्यापार मण्डल की सदस्यता, 3 या 4 मार्च को पड़ेगें व्यापार मण्डल के वोट

0
128

रवि सरना
बाजपुर (महानाद) : प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल बाजपुर के मुख्य चुनाव अधिकारी व जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग ने बताया कि लगभग 3300 व्यापारियों द्वारा व्यापार मण्डल की सदस्यता ग्रहण की गई है। 20 फरवरी को मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। 20 फरवरी से 22 फरवरी तक आपत्तियां लेकर उन पर सुनवाई की जाएगी। 25 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

25 फरवरी से 28 फरवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किये जायेगें। चुनाव 3 या 4 मार्च को सम्पन्न करवाया जाएगा।

गर्ग के मुताबिक अभी चुनाव कार्यक्रम की विधिवत घोषणा की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों से मतदान अवश्य करने का अनुरोध भी किया है। उन्होंने व्यापारियों को विश्वास दिलाया है कि चुनाव पूर्ण पारदर्शिता व ईमानदारी से सम्पन्न करवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here