रामनगर (महानाद) : अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र के मर्चूला के ग्राम कूपी में जीएमओयू की एक बस यूके 12 पीए 0061 के खाई में गिरने से बस में सवार 36 लोगों की मौत हो गई। जबकि 24 लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया है। 2 घायलों को काशीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
आपको बता दें कि जीएमओयू की 37 सीटर बस में बड़े व बच्चों सहित 60 लोग सवार थे। जिस कारण एआरटीओ को सस्पेंड कर दिया गया है। जिसमें से रामनगर के 2, पीरूमदारा की एक महिला 36 लोगों की मौत हो गई है। कुछ ही देर में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी रामनगर पहुंचने वाले हैं। उन्होंने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रुपये तथा घायलों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की है। मामले की जांच कुमायूं कमिश्नर दीपक रावत के हवाले की गई है।
वहीं, एसपी अभय सिंह, कोतवाल विक्रम राठौर, एसआई बिपुल जोशी ने इलाज के लिए काशीपुर के निजी अस्पताल पहुंचे 2 घायलों का हालचाल जाना।
देखें 36 मृतकों की लिस्ट –
देखें 24 घायलों की लिस्ट –