भीषण बस दुर्घटना में 36 व्यक्तियों की मृत्यु, 26 घायल, मुख्यमंत्री धामी ने घायलों का हालचाल जाना…

22
161

अल्मोड़ा : सोमवार को अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील में मार्चुला के पास कूपी में हुए भीषण बस दुर्घटना में 36 व्यक्तियों की मृत्यु तथा 26 लोग घायल हो गए। इस दुःखद घटना पर अत्यधिक दुख व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार जनों को इस दुख की घड़ी में दुख सहने की ईश्वर से कामना की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तत्काल मुआवजे का ऐलान करते हुए इस हादसे में हताहत हुए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये वह घायलों को ₹1 लाख मुआवजे की घोषणा की। सोमवार को प्रात:घटित इस भीषण बस दुर्घटना की सूचना पर तत्काल *प्रशासन पुलिस एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं अन्य टीमें बचाव और राहत कार्य में जुटी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को देने के साथ ही स्वयं रामनगर पंहुच कर मार्चुला में हुई बस दुघर्टना में घायलों की कुशल क्षेम एवं मृतकों के परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त की*। उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार जनों को इस दुख की घड़ी में दुख सहने की ईश्वर से कामना की।

घटना में गंभीर 6 घायलों को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश तथा 1 घायल को एसटीएच हल्द्वानी एयर एंबुलेंस के माध्यम से तथा 5 अन्य घायलों को 108 एम्बुलेंस से एस टीएच हल्द्वानी भेजा गया,5 घायलों को उनके परिजनों की मांग पर अन्य चिकित्सालयों में पंहुचाया गया। 9 घायल रामनगर चिकित्सालय में भर्ती हैं जिनका उपचार किया जा रहा है

रामनगर चिकित्सालय में भर्ती घायलों की कुशलक्षेप जानते हुए मुख्यमंत्री ने उनके बेहतर उपचार हेतु आवश्यक निर्देश सीएमओ व अन्य को दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घायल व्यक्ति को बेहतर से बेहतर उपचार मिले,अगर उन्हें हायर सेन्टर भेजने की आवश्यकता है तो एयर एंबुलेंस से तत्काल भेजा जाय* इस दौरान मुख्यमंत्री घायलों के परिजनों से भी मिले तथा उन्हें घायलों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को आश्वस्त कराया।

इस दौरान गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी विधायक रामनगर दीवान सिंह बिष्ट,दर्जा राज्यमंत्री डॉ अनिल डब्बू,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत जिलाधिकारी वन्दना,एसएसपी प्रहलाद मीणा,सीएमओ डॉ हरीश चन्द्र पंत सहित अन्य मौजूद रहे।

घटना की सूचना के तुरंत बाद आयुक्त कुमाऊं/सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत व अन्य अधिकारी भी मौके पर पंहुचे। इससे पूर्व आयुक्त ने रामनगर चिकित्सालय में भर्ती घायलों का हाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों को घायलों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए।

22 COMMENTS

  1. I have been exploring for a little bit for any high quality articles or weblog posts on this kind of area
    . Exploring in Yahoo I at last stumbled upon this web site.
    Studying this information So i’m satisfied to express that I
    have a very just right uncanny feeling I found out just what I needed.
    I such a lot certainly will make sure to don?t fail to remember this site and give it a look regularly.

  2. hi!,I really like your writing so a lot! percentage we keep in touch extra approximately your article on AOL?
    I need an expert in this house to resolve my problem. May be that is you!

    Taking a look ahead to see you.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here