37 अवैध शराब के पव्वो के साथ एक गिरफ्तार

0
182

सत्तार अली

पिरान कलियर (महानाद) : कलियर थाना अंतर्गत धनौरी चौकी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 37 देशी अवैध पव्वो के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

Advertisement

धनौरी चौकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री ने बताया कि अवैध देशी शराब की तस्करी होने की सूचना मिल रही थी।उसकी रोकथाम के लिए क्षत्र के भगवानपुर ईमली खेड़ा मार्ग पर रतमऊ नदी पुल पर चैकिंग अभियान चलाया गया चैकिंग के दौरान सामने से एक युवक आता दिखाई देने पर पुलिस ने उक्त युवक को रुकने का इशारा किया तो वह युवक पुलिस को देखकर उक्त युवक वापस भागने की कोशिश करने लगा पुलिस ने दौड़कर उक्त युवक पकड़कर उसकी तलाशी लेने पर उसके पास बेग से 37 देशी अवैध शराब के पव्वो को बरामद कर पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम प्रवेश कुमार पुत्र चुन्नीलाल निवासी जस्वावाला थाना पिरान कलियर हरिद्वार बताया।

उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी गई है और जानकारी जुटाई जा रही है कि आरोपी युवक के साथ मे कितने लोग इस अनैतिक कार्ये को अंजाम दे रहे थे।और यह लोग कहा से अवैध देशी शराब तस्करी करते थे।साथ ही कहा कि गलत कार्यो में लिप्त किसी भी सूरत में बक्शे नही जायेगे।

पुलिस टीम में धनौरी चौकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री, कांस्टेबल विजय कुमार,पप्पू कश्यप, रहीश खान,होमगार्ड राजेश शर्मा आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here