अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद) : ज्वालापुर पुलिस ने स्मैक के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए एक पति-पत्नी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 30 लाख 80 हजार रुपये कीमत की स्मैक, 14 हजार की नगदी, डिजिटल तराजू तथा एक कार बरामद की है।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत ज्वालापुर पुलिस द्वारा सीओ ज्वालापुर के नेतृत्व मे सुभाष नगर में चल रहे स्मैक के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए एक पति-पत्नी सहित 4 ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी बरेली से आई-20 कार मे स्मैक लेकर सुभाष नगर पहुंचे थे। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर ज्वालापुर पुलिस व एएनटीएफ की टीम ने महिला तस्कर मीनू के घर से गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कुख्यात नशा तस्कर रईस उर्फ गोलू निवासी लक्सर अपने साथी शहजाद उर्फ गड्डी निवासी जबरदस्तपुर, रुड़की के साथ बरेली से डिलीवरी कर आई-20 कार में यह स्मैक आरोपी पति-पत्नी को देने आए थे। आरोपी पति-पत्नी स्मैक मंगा कर उसे छोटी-छोटी मात्रा में नशा करने वालों को बेचते थे।
सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर ने बताया कि महिला काफी समय से एनडीपीएस के एक्ट में फरार चल रही थ। साथ ही उसका पति अभिषेक निवासी बिजनौर हाल निवासी चोरगली, सुभाषनगर, ज्वालापुर पूर्व मे भी जेल जा चुका है। चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
Every weekend i used to visit this website,
for the reason that i wish for enjoyment, for the reason that this this web site conations truly fastidious funny data too.
This information is invaluable. How can I find out more?