दुखद : दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में 4 की मौत

0
505
एक्सीडेंट की सांकेतिक तस्वीर

रुड़की (महानाद) : सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने चारों मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार नगला इमरती गांव स्थित बाईपास के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे हरियाणा के अमृतसर के गांधीनगर निवासी सागर पुत्र सुभाष, विशाल पुत्र गोपाल निवासी ग्राम पिंजरा हरियाणा, विजेंद्र पुत्र जयपाल निवासी ग्राम बेलड़ा रुड़की की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अमरेश चौधरी पुत्र बलवंत निवासी ग्राम बेलड़ा को गंभीर अवस्था में रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

पुुुुलिस ने सभी मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here