मुजफ्फरनगर/मेरठ से आकर दे रहे थेे जबकतरी को अंजाम, 4 शातिर जेबकतरे गिरफ्तार

0
741

हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने अंतरराज्यीय जेबकतरों के दुस्साहस का भंडाफोड़ करते हुए मुजफ्फरनगर/मेरठ से आये 4 जेबकतरों को गिरफ्तार कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि दिनांक 12 मई को आदर्शनगर, तल्ली बमौरी, हल्द्वानी निवासी मुकेश कुमार सक्सेना पुत्र मुन्ना लाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मुरादाबाद से हल्द्वानी आ रहा था। कालूशाही मन्दिर के पास बस से उतरते समय किसी अज्ञात चोर ने उसकी जेब काटकर पर्स चोरी कर लिया है। मुकेश की तहरीर के आधार पर धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

हल्द्वानी क्षेत्र में हो रही पॉकेट मारी की घटना के खुलासे हेतु एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र व सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा कोतवाल हल्द्वानी उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में चोरी की घटनाओं के खुलासे व बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसदृपास के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए व पतारसीदृसुरागरसी की गयी एवं संदिग्ध हुलियों की तलाश में मामूर पुलिस टीम द्वारा दि. 12 मई को 4 अन्तर्राज्यीय पॉकेटमारों को एफटीआई बाईपास के पास से गिरफ्तार किया कर उनके कब्जे से मुकेश कुमार का चोरी किया गया पर्स, 8 हजार रुपये व पर्स में रखे आधार कार्ड, पैन कार्ड को बरामद किया गया।

पुछताछ करने पर चारों अभियुक्तोंने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में मेरठ, मुज्जफरनगर के आसपास बसों में व भीड-भाड़ वाले स्थानों पर पॉकेटमारी की घटनाओं को अन्जाम दिया जाता था। इसके बाद उन्होंने उत्तराखण्ड का रुख कर लिया। ये चारों घटना से पूर्व रुद्रपुर आदि क्षेत्र में रुकते हैं तथा वहाँ से पहाड को आने वाली बसों में यात्री बनकर अलग- अलग सीटों पर बैठ जाते हैं। इसके बाद बस में किसी यात्री को चिन्हित कर यात्री के बस से उतरने पर चारों अभियुक्त उसके आगे पीछे खड़े होकर उसको उलझा देते हैं। इस दौरान गिरोह का मुखिया अरशद पुत्र जमील अहमद यात्री की जेब से पर्स पार कर लेता है और उसके बाद जेब कतरी से मिले रुपयों का आपस में बंटवारा कर लेते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- अरशद पुत्र जमील अहमद निवासी मौहल्ला कल्याण सिंह, अटौड़ा रोड, थाना मवाना, मेरठ, उ.प्र.।
2- अरशद पुत्र बाबू निवासी मौहल्ला कल्याण सिंह, अटौड़ा रोड, थाना मवाना, मेरठ, उ.प्र.।
3- फैजल अहमद पुत्र मुन्ना निवासी साउथ खालापार, निकट मदीना मस्जिद, दरोगा कोठी, थाना खालापार, मुजफ्फरनगर, उ.प्र.।
4- शकील पुत्र रहीस अहमद निवासी मुमताज नगर, गुलईस्ता गार्डन, गली नं. 5, थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ, उ.प्र.।

पुलिस टीम में एसआई दिनेश जोशी, विजय पाल, कां. भूपाल सिंह तथा संतोष बिष्ट शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here