काशीपुर के 4 युवक बाजपुर में गिरफ्तार, ये हैं आरोप

0
1258

बाजपुर (महानाद): बाजपुर पुलिस ने काशीपुर निवासी 4 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि दिनांक 19/05/2022 को कांस्टेबल नितिन कुमार और अमित देवरानी बाजार घाट, बाजार गेट में शांति व्यवस्था की ड्यूटी में लगे हुए थे। इस दौरान 1. बाबूराम पुत्र छोटेलाल निवासी वैशाली कॉलोनी, थाना आईटीआई, काशीपुर उधम सिंह नगर, 2. दान सिंह पुत्र राम चंद्र निवासी ढकिया कला, काशीपुर 3. मोहन सिंह पुत्र हरिकिशन, निवासी ढकिया नंबर 1, काशीपुर तथा 4. राजीव पुत्र स्व. इंद्रजीत सिंह निवासी वैशाली कॉलोनी, काशीपुर द्वारा शराब के नशे में पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर मौके पर पुलिस बल पहुँचा तो अभियुक्तगण नशे में चूर होकर मौके पर ही हंगामा कर रहे थे। अभियुक्तों को चौकी लेकर जाने का प्रयास किया गया, परन्तु नहीं माने। जिसके बाद अभियुक्तगणों का मेडिकल करवाया गया।

दिनांक 19/5/2022 को वादी मुकदमा कांस्टेबल नितिन कुमार की तहरीर के आधार पर थाना बाजपुर में एफआईआर सं. 241/2022 अंतर्गत धारा 189/353/504/506 आईपीसी पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा नशे की हालत में पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज करना जान से मारने की धमकी देना व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाना पाया गया। जिसके बाद अभियुक्तगणों को उनके जुर्म धारा 189/353/504/506 आईपीसी से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।