अस्पताल में खाना देने आये युवक पर गोली चलाने वाले 5 गिरफ्तार

0
460

रुद्रपुर (महानाद): पुलिस ने अस्पताल में खाना देने आये युवक को जान से मारने की नीयत से गोली चलाने वाले 4 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दिनांक 29-05-2022 को शानू प्रताप पुत्र राजेश कुमार निवासी बगवाड़ा, रुद्रपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 29705-2022 को वह अपने भतीजे मोहित कुमार जो धनवन्तरी अस्पताल फुलसूंगी में भर्ती है, को खाना देने आया था। जिसका इंस्टाग्राम में किसी लड़की को लेकर दिनांक 28-05-2022 को शिवम व सूरज मिस्त्री के साथ फोन पर गाली-गलौच हुई थी। इसी को लेकर दिनांक 29-05 2022 को सूरज मिस्त्री निवासी शिवनगर, ट्रांजिट कैम्प अपने साथियों संजय चौहान व पंकज के साथ बाइक में धनवन्तरी अस्पताल के पास आ गया तथा उसके साथ बहस व गाली गलौच करने लगा। कुछ ही देर में अपने साथ के अन्य लड़कों को फोन से बुला लिया। जिनमें से मौके पर अलग-अलग मोटर साईकिलों से उसके साथी जस्सी, विवेक परगाई, अर्पित व 3-4 अन्य लड़के भी आ गये तथा वादी को गाली गलौच कर मारपीट कर जान से मारने की नीयत से सूरज मिस्त्री द्वारा पहले उसके ऊपर तमंचा तान दिया। जिसे वादी ने छीन लिया तथा उसके बाद उसके साथी द्वारा जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर गोली चला दी। गोली उसकी गर्दन को छूते हुये निकल गयी। अभियक्तों से छीना गया 315 बोर का तमंचा उसने थाने में जमा करवा दिया। उक्त सूचना के आधार पर थाना ट्रांजिट कैम्प में एफआईआर सं. 195/2022 धारा 147/148/149/323/341/504/506/307 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट बनाम सूरज मिस्त्री आदि पंजीकृत किया गया।

एसएसपी ने बताया कि अभियोग के अनावरण हेतु उन्होंने पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना ट्रांजिट कैम्प के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो का विश्लेषण कर अभियुक्तगणों की पतारसी-सुरागरसी कर तस्दीकी करायी गयी जिसके फलस्वरूप दिनांक 30.05.2022 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. मनोज चौहान पुत्र छोटे सिंह निवासी कृष्णा कालोनी, थाना ट्रांजिट कैम्प
2- हिमांशु उर्फ जस्सी पुत्र बाबू राम निवासी कृष्णा कालोनी थाना ट्रांजिट कैम्प
3- विवेक परगाई पुत्र स्व. जगत सिंह परगाई निवासी बनखंडी कालोनी, थाना ट्रांजिट कैम्प
4- विशाल श्रीवास्तव पुत्र बुधसेन निवासी गड्डा कालोनी, थाना ट्रांजिट कैम्प व एक विधि के विरोध में बालक जो पंचवटी कालोनी, गंगापुर रोड में एकत्र होकर कहीं भागने की फिराक में थे, को गिरफ्तार किया गया।