काशीपुर : वन कर्मियों पर हमला करने वाले 3 शातिर ईनामी सहित 5 गिरफ्तार

0
498

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने वन कर्मियों पर हमला करने वाले 3 शातिर ईनामी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि दिनांक 20-03-2025 को एसडीओ वन प्रभाग रामनगर मनीष जोशी ने तहरीर देकर बताया था कि आरक्षित वन क्षेत्र गांधीनगर खत्ता में अग्रिम मृदा कार्य एवं खुदान के दौरान ग्रामवासियों द्वारा वन कर्मियों पर हमला किये जाने व सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा राजकीय वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। तहरीर के आधार पर कोतवाली काशीपुर में धारा 115(2)/190/191(2)/221/324(3)/352 बीएनएस बनाम मलकीत सिंह आदि पंजीकृत कर मामले की जांच चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी एसआई चन्दन सिंह बिष्ट के सुपुर्द की गयी।

घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा दिये गये कड़े आदेशों के क्रम में एसपी अभय सिंह तथा सीओ दीपक सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने आज दिनांक 24-03-2025 को वांछित 1000-1000 के तीन शातिर ईनामी अभियुक्तों सहित कुल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण –
1-मलकीत सिंह पुत्र रणधीर सिंह उर्फ धीरा निवासी गांधीनगर खत्ता, कुण्डेश्वरी, काशीपुर।
2-महताब उर्फ मताब सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी गांधीनगर खत्ता, कुण्डेश्वरी, काशीपुर।
3-राजेन्द्र सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी गांधीनगर खत्ता, कुण्डेश्वरी, काशीपुर।
4-प्रदीप सिंह उर्फ धन्नू पुत्र इन्दर सिंह निवासी गांधीनगर खत्ता, कुण्डेश्वरी, काशीपुर।
5-गुरवीर सिंह उर्फ गोई पुत्र बलजीत सिंह निवासी गांधीनगर खत्ता, कुण्डेश्वरी, काशीपुर।

पुलिस टीम में कोतवाल अमर चंद शर्मा, एसआई चन्दन सिंह, संतोष देवरानी, कां. मुकेश कुमार, किशोर फर्त्याल, दर्शन सिंह, ज्ञानेन्द्र कुमार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here