जमीनी विवाद में महिला की हत्या करने वाले 3 महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार

0
119

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : जमीनी विवाद में एक महिला की की हत्या के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि दिनांक 6.07.2023 को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम देवीपुर बासीटीला में दो पक्षो में खेत की मेड़ को लेकर झगड़ा हो गया है और हरपाल सिंह पुत्र मवासी तथा उसके पुत्र अमित व बहुओं राजवाला व राशु तथा रिश्तेदार गीता ने पड़ोस में रहने वाले भूपेन्द्र कुमार की माँ पार्वती देवी व उसके भाई चन्द्रशेखर पर जान से मारने की नीयत से लाठी डण्डों व फावड़ों से हमला कर दिया जिसमें पार्वती व चन्द्रशेखर वहीे खेत में बेहोश होकर गिर गए।

सैनी ने बताया कि दोनों लोगों को इलाज हेतु सरकारी अस्पताल, रामनगर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने पार्वती देवी को मृत घोषित कर दिया तथा घायल चन्द्र शेखर की चोटों को गम्भीर बताते हुए हायर सेन्टर रैफर कर दिया।

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए घटना में नामजद 5 लोगों (हरपाल सिंह पुत्र मवासी सिंह, अमित कुमार पुत्र हरपाल सिंह, राजबाला पत्नी मोहन सिंह, राशु देवी पत्नी किशोर कुमार निवासी देवीपुर बासीटीला रामनगर तथा गीता पुत्री सोपाल सिंह निवासी ग्राम दुल्हापुर, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद, उ.प्र.) को तत्काल गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त फावड़ा, 3 डण्डे व 01 बेस बाल बैट बरामद कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

पुलिस टीम में कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसएसआई अनीस अहमद, एसआई रविन्द्र राणा, तारा सिंह राणा, हे.कां. हेमन्त सिंह, कां. विजेन्द्र सिंह, ललित राम, भारती तथा उमा मौर्या शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here