काशीपुर : प्रोपर्टी के नाम पर ठग लिए 5 लाख, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
435

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : धोखाधड़ी के आरोप में फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।

बता दें कि मौहम्मद शफी पुत्र अब्दुल रहीम निवासी गढ़ी मानियावाला, थाना अफजलगढ़, जिला बिजनौर ने प्रोपर्टी बेचने के नाम पर ठगी करने वाले जाहिद हुसैन पुत्र चुन्ना हुसैन निवासी काजीबाग, मौहल्ला कटोराताल, काशीपुर के खिलाफ भूमि बेचने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में 29 जनवरी को कुंडा थाना में एफआईआर सं. 22/22 धारा 420/506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया था। तबसे पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

मामले में जानकारी देते हुए कुंडा थाना अध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि विवेचना में सहयोग न करने के चलते फरार चल रहे अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर बड़ा गुरुद्वारा, काशीपुर के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।