5000 लीटर लाहन तथा अवैध कच्ची शराब के साथ 1 गिरफ्तार

0
91

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की भट्टी पकड़कर मौके से भारी मात्रा में कच्ची शराब, लाहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है। पुलिस ने शराब की कसीदगी करते एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

कुंडेश्वरी पुलिस चौकी प्रभारी एसआई दीपक कौशिक ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव सीतारामपुर, बहल्ला नदी के किनारे छापेमारी की गई। पुलिस ने मौके से एक आरोपी सुरेन्द्र सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी गांव रम्पुरा को गिरफ्तार किया है। साथ ही करीब 5000 लीटर अपमिश्रित लाहन तथा 35 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here