52.20 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा काशीपुर का सचिन

0
321

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : डीआईजी/एसएसपी उधम सिंह नगर बरिन्दरजीत सिंह के निर्देश पर चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत आइटीआई थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 52.20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
बता दें कि एसपी काशीपुर चन्द्र मोहन सिंह व सीओ वीर सिंह के निर्देश पर आइटीआई थाना अध्यक्ष विद्यादत्त जोशी पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने खड़कपुर देवीपुरा में संदिग्ध हालात में घूम रहा एक युवक को दबोच लिया। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 52.20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सचिन पाल पुत्र चंद्रपाल निवासी खड़कपुर देवीपुरा बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
मामले में जानकारी देते हुए आइटीआई थानाध्यक्ष विद्या दत्त जोशी ने बताया कि आरोपी सचिन स्मैक को अपने अन्य साथी के साथ बरेली से कम दामों में लाकर यहां अच्छे दामों में बेचता है। आरोपी ने अन्य व्यक्तियों के नाम भी बताएं जिनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह, आईटीआई थाना अध्यक्ष विद्यादत्त जोशी, एसआई प्रदीप कुमार भट्ट, कांस्टेबल वीरेंद्र राणा, उमेश तोमक्याल, अमिताभ सिजवाली शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here