गदरपुर (महानाद) : थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शनिवार को करतारपुर कालोनी, गदरपुर से एक पति-पत्नी को भारी मात्रा में स्मैक व रुपयों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मदन सिंह बिष्ट ने पुलिस टीम के साथ छापा मारकर शाकिर उर्फ नकटा पुत्र सनवर व शाईन पत्नी शाकिर उर्फ नकटा निवासी करतारपुर कालोनी, गदरपुर को उनके घर पर स्मैक की बिक्री करते हुए पकड़ लिया। दोनों के कब्जे से क्रमशः 19.84 ग्राम स्मैक व 34.67 ग्राम कुल 54.51 ग्राम स्मैक व बिक्री के क्रमशः 15,900/- रुपये व 1,38,400/- रुपये कुल 1,54,300/- रुपये व 1 छोटा इलेक्ट्रानिक तराजू मय सिल्वर फॉईल रोल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसपर दोनों के खिलाफ एफआईआर सं. 101/2021 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर पूछताछ की गई तो शाकिर उर्फ नकटा ने बताया कि यह स्मैक फतेहगंज पूर्वी से खरीद कर लाता हूं और स्मैक को यहां लाकर हम दोनो पति-पत्नी नशेडियों को चोरी-छिपे बेचते हैं। दोनों पति-पत्नी पूर्व में भी स्मैक बेचते हुए पकड़े गये थे
पुलिस टीम में सीओ बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल, थानाध्यक्ष गदरपुरमदन सिंह बिष्ट, एसआई राजेश पाण्डे, शंकर सिंह रावत, हरविन्द्र कुमार, कां. धर्मवीर सिंह, नवीन भट्ट, ललित कुमार, उमेश राज, राजेन्द्र कश्यप, कंचन चौधरी, महेन्द्र सिंह, राजेश यादव, शान्ति प्रकाश तथा महिला कां. दीपा लटवाल शामिल थे।