राजन हत्याकांड का खुलासा: 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार हुए 6 आरोपी

0
210

अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद) : एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने राजन हत्याकांड का खुलासा करते हुए अपना वादा पूरा किया और मात्र 36 घंटे में राजन हत्याकांड के 6 हत्यारोपियों को तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल

आपको बता दें कि दिनांक 17.3.2025 को बहादरपुर जट्ट, थाना पथरी, जिला हरिद्वार निवासी अरुण बाबूराम उर्फ अरुण पुत्र गोपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका भाई राजन दिनांक 16.3.2025 की रात्रि के 9-9.30 बजे सामान लेने के लिए बाइक से ज्वालापुर जा रहा था। जैसे ही वह इक्कड रेलवे स्टेशन के रेलवे फाटक से पहले पहुँचा तो पीछे से 2 गाड़ियों में सवार हर्ष चौधरी व जतिन चौधरी पुत्रगण बबीत चौधरी, अस्तिक यादव पुत्र चन्द्रशेखर यादव, अभिनव शर्मा पुत्र उमेश शर्मा, शशांक चौधरी पौत्र देवेन्द्र उर्फ हट्टी निवासी-बहादरपुर जट्ट, थाना पथरी, जिला हरिद्वार, रांझा, आयुष सैनी, हर्ष चौधरी पुत्र सुनील, तुषार बाटूला पुत्र रोहित बाटूला, हर्षित राठी पुत्र मोनू राठी, आर्यन, अभिषेक सैनी, व अन्य पांच व्यक्ति आये और उसे भाई को जातिसूचक गाली देकर कहा कि तूने हमारी गाड़ी से आगे अपनी बाइक क्यों निकाली।

अरुण ने बताया कि इसके बाद सबने उसके भाई राजन को जान से मारने के नीयत से मारपीट शुरू कर दी और तमंचे से फायरिंग करनी शुरू कर दी। उसकेे भाई राजन ने अपनी जान बचाने का भरसक प्रयास किया। जिसमे से जतिन चौधरी पुत्र बबीत ने राजन की जांघ पर गोली मारी, जिससे राजन की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

अरुण की तहरीर के आधार पर 13 नामजद व अज्ञात के विरुद्ध बीएनएस की धारा 103(1), 190, 191(2), 191(3), 61(2)ए, एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)डी, 3(2)5 के तहत मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश शुरु की। मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने आमजन से सब्र रखने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

होली त्योहार सकुशल संपन्न होने के तुरंत बाद आमजन से किए अपने वादे को पूरा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की टीम ने वारदात के 6 आरोपियो को तमंचों और कारतूस के साथ दबोच लिया।

एसएसपी ने बताया हत्यारोपी जतिन चौधरी ने बताया कि 1 साल पहले उत्तराखंडियों को सोशल मीडिया पर भला बुरा कहने के बाद से उसकी विधायक उमेश कुमार के साथ रंजिश चल रही थी जिस कारण उसने पिछले महीने अपने दोस्तों के साथ मिलकर विधायक कैंप कार्यालय पर भी फायरिंग की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here