कलियर पुलिस ने 6 किलो अवैध गांजे के साथ किये दो गिरफ्तार

0
586

अब्दुल सत्तार
पिरान कलियर (महानाद) : एसएसपी हरिद्वार आदेशानुसार व एसपी ग्रामीण एंव पुलिस उपाधीक्षक रुड़की के निर्देशन में कलियर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित कर बावन दर्रा, पुराना पुल पर संदिग्धों व वाहनों की चैकिंग के दौरान दो युवकों को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

कलियर थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया कि कल देर शाम धनौरी के पास बावन दर्रा पर कलियर पुलिस द्वारा वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान सामने से दो युवक आते देख पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया पर उक्त युवक पुलिस को देखकर वापस मुड़कर भागने लगे। पुलिस द्वारा दोनांे युवको को दौड़कर पकड़कर पूछताछ में उन्होंने अपना नाम आसिफ पुत्र नबी हसन दूसरे ने अपना नाम तौकीर पुत्र इलियाश निवासीगण भैसारेड़ी, थाना छपार, जिला मुजफ्फरनगर, यूपी बताया। पुलिस द्वारा उक्त युवकों की तलाशी लेने पर आसिफ के पास से 3 किलो अवैध गांजा व 700 रुपये नगदी व तौकीर के पास से 2,900 कोली ग्राम अवैध गांजा 680 रुपये नगदी बरामद हुई है। बरामद रुपये कलियर में गांजा बेचकर मिलना बताई है। दोनांे आरोपियों ने बताया कि वह अवैध गांजा विशाखापट्टनम से सस्ते दामों में खरीदकर कलियर हरिद्वार में महंगे दामों में बेचते हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेजा जा रहा है।

पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी जगमोहन रमोला, उपनिरीक्षक नीरज मेहरा, कांस्टेबल संजयपाल, शमशेर सिंह, अरविन्द, सुबोध कुमार, तेजपाल सिंह, महिला कांस्टेबल मनीषा आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here