7 बजे तक उधम सिंह नगर में हुआ 72.59% मतदान, काशीपुर में हुआ सबसे कम 63.73%

0
530

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सायं 7 बजे तक उधम सिंह नगर में 72.59 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सायं 7 बजे तक जिले में सबसे कम मतदान काशीपुर में 63.73 प्रतिशत हुआ है। जबकि जिले में सबसे ज्यादा मतदान 78.42 प्रतिशत सितारगंज में हुआ है। वहीं जसपुर में 73.13 प्रतिशत, बाजपुर में 72.21 प्रतिशत, गदरपुर में 75.35 प्रतिशत, रुद्रपुर में 68.43 प्रतिशत, किच्छा में 70.92 प्रतिशत, नानकमत्ता में 73.91 प्रतिशत तथा खटीमा में 77.2 प्रतिशत मतदान हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here